रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मार्ग पर सड़क हादसा, 10 लोगों के घायल होने की खबर
रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन सड़क पर पलटा हादसे में 10 मजदूर घायल आगे पढ़िए-
Sep 21 2021 12:52PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही, जहां सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन सड़क पर पलट गया. जिसमे 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक त्रियुगीनारायण से सोनप्रयाग आते समय एक पिकअप वाहन (UK13CA 0960) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. बताया गया है कि घटना के वक्त वाहन में 10 लोग सवार थे, एक्सीडेंट होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस एवं SDRF टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला. बाद में उन्हें इलाज के लिए निजी वाहनों और एंबुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग प्राथमिक उपचार केंद्र पहुँचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: हादसे के बाद सड़क पर तड़प रहे थे 6 छात्र, फरिश्ता बनकर आया ये IPS अफसर