देहरादून: SSP ने किया 6 अफसरों का तबादला, अब कौन कहां होगा तैनात? पढ़िए
देहरादून में एसएसपी द्वारा 6 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। पड़ी है पूरी लिस्ट
Sep 21 2021 1:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मंगलवार को देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। एसएसपी खंडूरी ने 6 पुलिस अफसरों का तबादला किया है। 06 उप निरीक्षकों का फेरबदल करते हुए स्थानांतरण किया गया है। हम आपको बता रहे हैं कि किस पुलिस अफसर का तबादला कहां किया गया है।
उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाईं को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना राजपुर बनाया गया है।
उप निरीक्षक जय वीर सिंह को चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना राजपुर से चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर बनाया गया है
उप निरीक्षक कुंदन राम को कोतवाली पटेल नगर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर बनाया गया है
उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित को थाना क्लेमेंटाउन से चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर भेजा गया है
उप निरीक्षक नवीन जोशी को थाना राजपुर से चौकी प्रभारी जाखन थाना राजपुर भेजा गया है
उप निरीक्षक मुकेश डिमरी को नगर कोतवाली से चौकी प्रभारी जौलीग्रांट थाना डोईवाला भेजा गया है
यह भी पढ़ें - अच्छी खबर: उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती जल्द