image: pawan singh bisht of kapkot got 59 rank in leet

उत्तराखंड: टैक्सी चालक के बेटे ने LEET में पाई कामयाबी, देशभर में मिली 59 रैंक

कपकोट में टैक्सी चालक के बेटे पवन बिष्ट ने सीमित संसाधनों के बीच पढ़ाई कर लीट परीक्षा में अर्जित की 59वीं रैंक, आप भी दें बधाई-
Sep 25 2021 1:06AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के एक होनहार बेटे ने समस्त उत्तराखंड का सीना गर्व से चौड़ा किया है। बागेश्वर के पवन ने नीट की परीक्षा में 59 वीं रैंक अर्जित करके यह साबित कर दिया है की सफलता पाने के लिए शहरों की सुख सुविधाओं के बीच रहना जरूरी नहीं है। गांवों में भी प्रतिभा बसती है। सीमित संसाधनों के बीच कई होनहार बच्चे शहरों की तमाम सुख-सुविधाओं के बीच पल रहे बच्चों को पीछे छोड़ देते हैं और उनकी प्रतिभा और विलक्षण बुद्धि सीमित संसाधनों में भी ऊंचे से ऊंचा मुकाम प्राप्त कर लेती है। हाल ही में लीट की परीक्षा के रिजल्ट निकले जिसमें कपकोट के एक टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने ऑल इंडिया स्तर पर 59 वीं रैंक प्राप्त की है और भारत के तमाम युवाओं को प्रेरणा दी है। हम बात कर रहे हैं पवन सिंह बिष्ट कि जिनको लीट परीक्षा में ऑल ओवर 59वीं रैंक प्राप्त हुई है। उनके पिता पदम सिंह बिष्ट एक टैक्सी चालक हैं और टैक्सी चला कर अपने घर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पवन के पास सुविधाएं सीमित थीं, संसाधन भी सीमित थे, आर्थिक रूप से भी वे बहुत मजबूत नहीं हैं मगर उसके बावजूद भी उनका हौसला नहीं कम हुआ। उन्होंने पूरे भारत में 59 वीं रैंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता और आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बीच भी किसी भी तरह का मुकाम हासिल किया जा सकता है। पवन की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और पवन के घर पर बधाइयों का तांता लग रखा है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून में शुरू हुआ इंटरनेशनल एप्पल फेस्टिवल, पहाड़ का मीठा स्वाद लेने आप भी चले आइए
अपने बेटे की सफलता की खुशी में उनके पिता ने पूरे गांव में मिठाईयां बांटीं। उनके पिता का कहना है कि उनको अपने बेटे के ऊपर गर्व है। आपको बता दें कि कपकोट तहसील के चिराबगड़ गांव के निवासी पदम सिंह बिष्ट पेशे से टैक्सी चालक हैं और वह कपकोट भराड़ी मोटर मार्ग पर टैक्सी संचालित करते हैं। उनके बेटे पवन सिंह बिष्ट ने लीट ऑल इंडिया स्तर पर 59 वीं अंक प्राप्त की है..पवन की प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर भराड़ी से हुई है जबकि उन्हें विवेकानंद इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट किया है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली में लीट की कोचिंग की और उन्होंने देहरादून में लीट की प्रवेश परीक्षा दी जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की है। उनके पिता ने बताया कि उनका बेटा हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में भी टॉपर था। 2020 में उन्होंने द्वाराहाट से कंप्यूटर साइंस में पॉलिटेक्निक की थी। पवन तीन भाई बहन हैं। उनकी सबसे बड़ी बहन के बाद उनका छोटा भाई राजेंद्र बिष्ट इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना की तैयारी कर रहे हैं। उनकी माता पुष्पा बिष्ट ग्रहणी हैं। उनकी सफलता के बाद से ही उनके परिजनों के बीच में खुशी की लहर छा गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home