image: Mobile network between dat kali and mohand

देहरादून: डाट काली से मोहंड के बीच दूर होगी दशकों पुरानी परेशानी, काम में जुटे अनिल बलूनी

सांसद अनिल बलूनी ने वन विभाग और संचार कंपनियों के साथ की संयुक्त बैठक
Sep 25 2021 1:33PM, Writer:Komal Negi

देहरादून के डाट काली से मोहंड तक लोगों को लंबे समय से नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश वन सीमा के कारण इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं हैं। नेटवर्क न होने के कारण लोगों को समस्या आ रही है। वहीं वन क्षेत्र के कारण मोबाइल कंपनियां सेवा नहीं दे पा रही हैं। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लंबे समय से डाटकाली से मोहंड के बीच नेटवर्क विहीन क्षेत्र में संचार व्यवस्था सुचारू करने हेतु प्रयासरत हैं। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आखिरकार इस समस्या के समाधान को ओर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी के साथ यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस क्षेत्र में जल्द ही मोबाइल नेटवर्क आ सकता है।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने समाधान हेतु बीते दिन एक निर्णायक समीक्षा बैठक की। इसमें उत्तराखंड वन विभाग, भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड, जिओ सहित कई प्राइवेट मोबाइल ऑपरेटर्स कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे। इस संबंध में सांसद बलूनी ने सभी पक्षों के साथ चर्चा कर समाधान निकालने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बाहरी लोग कर रहे हैं घुसपैठ, CM ने DGP को दिए सख्त निर्देश
अनिल बलूनी ने कहा कि बैठक में डाटकाली से मोहंड तक नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या पर अधिकारियों से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मीटिंग बेहद सकारात्मक रही और जल्द ही इस क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या दूर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के वन विभाग द्वारा इस दिशा में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही संचार कंपनियां भी इस क्षेत्र में नेटवर्क प्रदान करने की दिशा मे आगे बढ़ेंगी। इस बैठक में उत्तराखंड जिओ नेटवर्क के हेड विशाल अग्रवाल सहित अन्य मोबाइल ऑपरेटर कंपनी के प्रतिनिधि, उत्तराखंड वन विभाग के एडिशनल पीसीसीएफ कपिल जोशी जी एवं उनके सहयोगी अधिकारी भारत संचार निगम लिमिटेड के चीफ जनरल मैनेजर पीसी जैन और मौजूद रहे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home