image: Girl high-voltage drama in dehradun aap program

उत्तराखंड: कर्नल कोठियाल ने मोदी पर साधा निशाना तो रोने लगी लड़की..मौके पर मचा हंगामा

कर्नल कोठियाल ने जनसभा में की मोदी की बुराई, एक लड़की को इस कदर पीएम की बुराई चुभी कि स्टेज पर चढ़ कर रोने लगी। जानिए पूरा मामला-
Sep 26 2021 9:23PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने वाली आम आदमी पार्टी की नजर उत्तराखंड चुनाव पर टिक चुकी है। आम आदमी पार्टी ने चुनावों की तैयारियां भी तेज कर दी हैं और सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में जगह-जगह रैलियां और चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। कर्नल अजय कोठियाल हाल ही में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार की अवहेलना की और जमकर बुराई की। उन्होंने राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार और पीएम मोदी की जमकर बुराई की। पीएम की बुराई वहां मौजूद एक युवती को इस कदर चुभ गई कि वह कर्नल कोठियाल की बात पूरी होने के बाद तुरंत ही मंच पर पहुंच गईं और मोदी की बुराई का विरोध करते हुए रोने लगी।

यह भी पढ़ें - बधाई दें: पहाड़ के भदौरा गांव के सिद्धार्थ ने UPSC में पाई सफलता, IPS के लिए हुआ चयन
कर्नल कोठियाल के संबोधन के दौरान उनकी मोदी के ऊपर निशाना साधने वाली बात युवती को बेहद बुरी लग गई। इतनी बुरी कि कर्नल कोठियाल के स्टेज से उतरते ही युवती स्टेज पर पहुंची, कार्यकर्ताओं के हाथ से माइक छीना और मोदी की बुराई का विरोध करते हुए जोर-जोर से रोने लगी। कुछ देर के लिए हंगामा हो गया। इस बीच तुरंत ही कोतवाल प्रीतम सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मंच पर पहुंचे और युवती को वहां से हटाया। जब युवती थोड़ी शांत हुई तब उससे बात की गई। उसने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ बोलना उचित नहीं है। युवती ने कहा कि पीएम के ऊपर आरोप लगाना भी उचित नहीं है। यही कारण है कि वह मोदी की बुराई बर्दाश्त नहीं कर पाई, स्टेज पर गई और रोने लग गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home