ऋषिकेश: अचानक राफ्टिंग कर रहे थे लोगों के बीच आया सांप, मचा हड़कंप..देखिए वीडियो
जब अचानक ही राफ्टिंग करते वक्त पर्यटकों के बीच आ गया सांप, पर्यटकों के बीच मचा हड़कंप, देखें वीडियो-
Sep 27 2021 5:38PM, Writer:Komal Negi
ऋषिकेश में इन दिनों भारी तादाद में पर्यटक उमड़ रहे हैं। बीती 15 सितंबर से ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग चालू हो चुकी है। रिवर राफ्टिंग शुरू होने के बाद एडवेंचर प्रेमी देश के कोने-कोने से ऋषिकेश पहुंच रहे हैं और रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठा रहे हैं। मगर इसी बीच ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी। सांपों को लेकर आपने काफी खबरें सुनी होंगी। सांप कभी लोगों के घर के अंदर घर घुस जाते हैं तो कभी बाथरूम में आ जाते हैं। मगर ऋषिकेश में गजब हो गया। ऋषिकेश में एक सांप राफ्टिंग कर रहे लोगों के बीच में पहुंच गया। इसका एक पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पर्यटक गंगा नदी में राफ्टिंग कर रहे हैं लेकिन इसी बीच नदी में एक सांप आ गया। इसके बाद राफ्टिंग कर रहे एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे सांप राफ्टिंग कर रहे लोगों के बीच में अचानक आ गया। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि सांप ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया। राफ्टिंग कर रहे पर्यटकों को कोई भी प्रतिक्रिया देने के लिए मना किया जिसके बाद सांप बिना किसी को नुकसान पहुंचाए चुपचाप आगे बढ़ गया। देखिए वीडियो (वीडियो साभार न्यूज हाईट)
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मसूरी में दारू पीकर हंगामा कर रहे थे रईसजादे, लोगों ने की जमकर कुटाई