देहरादून में शो स्टॉपर बनी सपना चौधरी, BJP में जाने को लेकर कहीं बड़ी बात
उत्तराखंड में आयोजित फैशन शो में सपना चौधरी ने बिखेरा जलवा, रैंप वॉक कर लूटी वाहवाही
Sep 27 2021 7:20PM, Writer:Komal Negi
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को आखिर कौन नहीं जानता। अपने डांस के लिए मशहूर सपना चौधरी के सैकड़ों फैंस हैं। अपने बलबूते पर सफलता हासिल करने वाली सपना चौधरी को हाल ही में सिनमिट कम्युनिकेशन वर्क मैनेजमेंट की ओर से उत्तराखंड में फैशन शो के आयोजन में आमंत्रित किया गया। देहरादून के फैशन शो में बिग बॉस फेम और मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपना जलवा बिखेर कर वाहवाही लूट ली। सपना चौधरी ने डिजाइनर रोहित रॉय के डिजाइन किए गए कपड़ों में जब रैंप वॉक किया तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठा। सिनमिट कम्यूनिकेशन और फैशन वॉक मैनजमेंट की ओर से आयोजित फैशन शो में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपने जलवे दिखाए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: रिएलिटी शो बिग बॉस में दिखेंगी गढ़वाल की डोनल बिष्ट, उनके बारे में जानिए
कार्यक्रम में डिजाइनर मुकेश दुबे, फेहद, ऑरिन नायाब, आदिल मिर्जा, तानिया सेन, सुजय दास गुप्ता, समीर बर्मन, नाजिन अली खान, हैदर अली, के परिधानों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। ऑरिन नायाब, आदिल मिर्जा और सुजय दास के डिजाइन सबके आकर्षण का केंद्र रहे। सपना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह उत्तराखंड में शूटिंग के लिए आना चाहेंगी। वहीं बीच में डांसर सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने की तरह-तरह की अफवाहें उड़ी थीं। उन्होंने अपना पॉलिटिकल स्टैंड क्लियर करते हुए और भाजपा में शामिल होने वाले सवाल पर कहा कि वे अभी किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहतीं। उनका पूरा फोकस अपने काम और करियर पर है। बीजेपी और अन्य पार्टियों की ओर से उनको कई ऑफर मिल रहे हैं, मगर फिलहाल वे किसी भी राजनीति पार्टी में नहीं शामिल होना चाहती हैं।