image: Dehradun premnagar unnati sharma and servent murder case update

देहरादून: उन्नति शर्मा और नौकर की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में सामने आई बड़ी बातें

प्रथम दृष्टया पुलिस के सामने यह बात आई है दोनों के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है।
Sep 29 2021 6:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कभी शांत कहे जाने वाले शहर देहरादून में अब क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आज ही देहरादून के प्रेम नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। प्रेम नगर में रहने वाली उन्नति शर्मा और उनके नौकर की बेरहमी से हत्या की गई है। देहरादून एसएसपी ने मामले की जांच के लिए टीमें गठित की हैं। सुबह उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि उनका नौकर श्याम लापता हो गया था। इसके बाद उनकी पत्नी ही उन्नति शर्मा नौकर की तलाश के लिए घर से बाहर निकली तो वह भी वापस नहीं लौटी। सूचना पर थाना प्रेमनगर से चीता पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश प्रारम्भ की। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को घर के पीछे परिसर में ही गुमशुदा महिला व नौकर का पन्नी से ढके खून से लथपथ शव बरामद हुए। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना स्थल पर जाकर मौके पर अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। प्रथम दृष्टया दोनो मृतकों के सर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर मृतक महिला के पति व आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, घर में मिली नौकर और मालकिन की लाश


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home