image: Bullet car collision in dehradun

देहरादून में बुलेट और कार की जबरदस्त भिड़ंत, 28 साल के नौजवान की मौत

देहरादून में गाड़ी और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 28 साल के युवक की गई जान, परिजनों के बीच मचा कोहराम-
Oct 4 2021 2:10PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाना जानलेवा साबित हो रहा है जिसमें कई बेकसूरों की जान जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां पर भी आए दिन सड़क हादसों की बुरी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक बुरी खबर रायपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां पर एक गाड़ी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई है जबकि वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। आपको बता दें कि आरोपी वाहन सवार मौके से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने मृतक बाइक सवार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक सवार युवक के घर में अपने जवान बेटे की मौत से उसके परिजनों के बीच में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। अभी तक दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है जिस वजह से पुलिस अभी कार्यवाही नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें - देहरादून पहुंचा लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर, 3 महीने पहले हुई थी शादी
चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अभिषेक पुत्र शूरवीर सिंह निवासी सी ब्लॉक सरस्वती विहार देहरादून के रूप में हुई है। मिली गई जानकारी के अनुसार रायपुर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज के पास बीती देर रात को अभिषेक अपनी बुलेट से जा रहा था कि अचानक ही अभिषेक की बाइक और एक गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा देर रात को हुआ। हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको तुरंत ही पुलिस द्वारा उपचार के लिए भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने उस को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं हादसे के बाद से ही जवान बेटे की मौत से परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home