गौरवशाली पल: कोटद्वार की सुचिता का मिसेज यूनिवर्स के लिए चयन, सेना में कर्नल हैं पति
कोटद्वार की रहने वाली सुचिता जोशी को राज्य समीक्षा की तरफ से बधाई एवं शुभ कामना।
Oct 4 2021 3:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। चाहे खेल हो, पढ़ाई हो, तकनीकी हो, बॉलीवुड हो या फिर कोई भी बड़ा मंच.. हर जगह यह बेटियां अपना परचम लहरा रही है। आज कोटद्वार की सुचिता जोशी को बधाई देने का वक्त है। कोटद्वार की सुचिता जोशी मिसेज वेस्ट पैसिफिक एशिया बन गई हैं। सुचिता दिसंबर में दक्षिण कोरिया में होने वाली मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अब आपको सुचिता के बारे में थोड़ी जानकारी भी दे देते हैं। सुचिता जोशी के दो बच्चे हैं और पति भारतीय सेना में कर्नल हैं। घर और बच्चों को संभालने के साथ साथ जिस तरीके से सुचिता ने अपना करियर संवारा, वह वास्तव में काबिले तारीफ है। फिलहाल राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से सुचिता जोशी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जीवन में इसी तरह आगे बढ़ते रहिए।
यह भी पढ़ें - देहरादून की बेटी सृष्टि बनेगी आर्मी अफसर, OTA EXAM में पाई ऑल इंडिया 17वीं रैंक