देहरादून में प्रॉपर्टी लेने वाले ध्यान दें, महिलाएं भी करने लगी ठगी...युवक से ठगे 60 लाख
देहरादून के राजपुर रोड में जमीन बेचने के नाम पर महिला ने ठगे 60 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज-
Oct 4 2021 8:05PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
अगर आप भी राजधानी देहरादून में जमीन खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि देहरादून में जमीन बेचने के नाम पर अब तक कई लोगों को ठगा जा चुका है। जमीन की ठगी का ताजा मामला देहरादून के राजपुर रोड जाखन से सामने आया है जहां एक महिला ने एक व्यक्ति को चूना लगाते हुए जमीन बेचने के नाम पर उससे 60 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पीड़ित ने पुलिस में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मिली गई तहरीर के अनुसार पीड़ित की पहचान अनूप कुमार गर्ग निवासी सुभाष रोड निवासी के रूप में हुई है जिसमें जाखन में एक प्लॉट खरीदने के लिए 28 नवंबर 2019 को एक महिला से संपर्क किया था।दोनों के बीच में प्लॉट का सौदा 65 लाख में हुआ था। पीड़ित ने धनराशि के रूप में 60 लाख रुपये तीन अक्टूबर 2019 को दे दिए थे। 31 अक्टूबर 2018 को विक्रय पत्र मिलना था लेकिन महिला ऋतु ने कुछ समय मांगा। अनूप कुमार को दाल में कुछ काला लगा तो उसने प्लॉट के संबंध में जानकारी हासिल की तो हैरान रह गया क्योंकि महिला ने 18 दिसंबर 2015 को ही प्लॉट किसी को बेच दिया था। इस मामले में 12 नवंबर 2020 को पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मां ने पहले 6 साल के मासूम को मारा, बाद में फांसी पर झूल गई