हल्द्वानी में 31 अक्टूबर तक बिजली कटौती, अपने इलाके का शेड्यूल और टाइम नोट कीजिए
हल्द्वानी के अलग-अलग इलाकों में 31 अक्टूबर तक बिजली कटौती होनी है। अपने-अपने इलाकों का शेड्यूल देख लीजिए
Oct 16 2021 1:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अगर आप हल्द्वानी में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज से 16 दिन और बिजली झटका देगी। ऊर्जा निगम ने बिजली कटौती का दिन व समय तय कर दिया है।दीवाली के मद्देनजर हल्द्वानी में बिजली कटौती जारी है। नवरात्र में अष्टमी व नवमी पर दो दिन बिजली कटौती नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी। अब शनिवार से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में दोबारा बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत वितरण खंड शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट व ग्रामीण क्षेत्र के ईई दीनदयाल पांगती ने कटौती के बारे में सूचना पूर्व में जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि 16 दिन बाद सभी क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्य खत्म हो जाएगी। दोनों अधिकारियों ने जनता से सहयोग की अपील की है। अब हम आपको बता रहे हैं कि कहां कहां कौन सी तारीख को बिजली कटेगी। सबसे पहले आपको यह बता दें कि बिजली कटौती का समय सुबह 10:00 से 5:00 बजे शाम तक का है।
16 अक्टूबर- मुखानी, काठगोदाम, शीशमहल, भुजियाघाट, तिकोनिया, राजपुरा, नवाबी रोड, सेंट पाल्स।
17 अक्टूबर- रानीबाग, केडी चौराहा।
18 अक्टूबर- गौलापार, काठगोदाम, हल्द्वानी।
19 अक्टूबर- केडी चौराहा हल्द्वानी
20, 21, 22 अक्टूबर-गौलापार
23 अक्टूबर- सुभाषनगर, गौलापार
24 अक्टूबर- सुभाषनगर
25 अक्टूबर- गौलापार, रानीबाग
26 अक्टूबर- रानीबाग
27 अक्टूबर- काठगोदाम
28 अक्टूबर- सुभाषनगर
29 अक्टूबर- रानीबाग
30 अक्टूबर- गौलापार
31 अक्टूबर- काठगोदाम।
यह भी पढ़ें - आज से हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग पर न जाएं, 25 अक्टूबर तक बंद रहेगा रास्ता