गढ़वाल: रॉटविलर कुत्ते ने किया जीना मुहाल, परेशान ग्रामीणों ने DM से लगाई गुहार
रॉटविलर कुत्ते ने किया पौड़ी के बिचली राई के ग्रामीणों का जीना मुश्किल, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई मदद की गुहार-
Oct 16 2021 2:56PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
यूं तो कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है। कुत्ते बेहद अक्लमंद और वफादार भी माने जाते हैं। मगर अपनी दोस्ती और वफादारी के लिए मशहूर कुत्ते ही कई बार मुसीबतों का कारण भी बन सकते हैं। जी हां, पौड़ी के प्रेम नगर बिचली राय के ग्रामीण इन दिनों एक कुत्ते के कारण खौफ में जीने पर मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में मौजूद रॉटविलर ब्रीड का कुत्ता बेहद गुस्सैल है और लोगों के ऊपर हमला करता है। कुत्ते का खौफ इस हद तक ग्रामीणों के बीच मौजूद है कि उन्होंने इस कुत्ते से निजात पाने की शिकायत सीधा डीएम को कर दी। जी हां, ग्रामीणों ने डीएम के पास जाकर मामले की शिकायत की है और उनसे मदद की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा गांव उस कुत्ते से परेशान है और बेहद डरा हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत करते हुए बताया कि कुत्ता कई बार लोगों के ऊपर हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर चुका है जिस वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। उन्होंने डीएम को बताया कि पूरा गांव उस कुत्ते से परेशान हो रखा है वह खूंखार कुत्ता कई बार लोगों के ऊपर हमला कर चुका है कुत्ते के डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर जाने में भी डर रहे हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में गजब का नजारा, बिना शिकार किए हिरणों को छूकर निकला बाघ..देखिए
डीएम ने तत्काल रूप से इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग एवं नगरपालिका को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें कि रॉटविलर ब्रीड अपने अग्रेशन को लेकर काफी खतरनाक साबित हो सकती है। इसी के चलते अमेरिका और यूरोप के कई घरों में इसको पालना बैन हो रखा है।रॉटविलर नस्ल का यह कुत्ता गांव के एक व्यक्ति का है। इस पूरे मामले में कुत्ते के मालिक की ओर से भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुत्ता लगातार लोगों के ऊपर हमला करता है जिस वजह से लोगों का आनाजाना भी बेहद मुश्किल हो गया है। इसी के साथ बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं डीएम ने ग्रामीणों को मदद का पूरा आश्वासन दिया है और उन्होंने पशुपालन विभाग सहित नगरपालिका को इस मामले में जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं।