image: Achaar sanhita may appy in uttarakhand in December

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, दिसंबर में लग सकती है आचार संहिता

चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है, जिसमें तीन साल से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का तबादला करने के निर्देश दिए गए हैं।
Oct 16 2021 7:31PM, Writer:Komal Negi

साल 2022 का चुनावी रण करीब है। राजनीतिक पार्टियों ने मिशन 2022 के लिए अपने कार्यकर्ताओं को होमवर्क देना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग की तैयारियां भी जारी हैं। इलेक्शन की तैयारी के बीच चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू और मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को एक लेटर भेजा है, जिसमें पिछले तीन साल से एक ही जगह तैनात अधिकारियों को हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग की ओर से आमतौर पर निर्देश जारी किए जाते हैं, ताकि अधिकारी किसी भी तरीके से चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया निष्पक्ष व स्वतंत्र बनी रहे। इसी के तहत चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लेटर भेजा है, जिसमें कहा गया कि वह अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों और पिछले चार साल के दौरान तीन साल एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का तबादला करें.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यहां इटली की तर्ज पर बनेंगे होमस्टे, हाईटेक विलेज में तब्दील होंगे वीरान गांव
चुनाव आयोग की ओर से आए पत्र में कहा गया कि उत्तराखंड में विधानसभा की अवधि 23 मार्च 2022 को खत्म होने जा रही है। इससे पहले विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने पत्र मिलने की पुष्टि की। बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश आने से पहले ही प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादलों का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के अलावा पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। चुनाव आयोग के नए आदेश के बाद अभी कई और अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। कार्मिक विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दिसंबर में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लग सकती है। विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही राज्य का निर्वाचन विभाग चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इन दिनों मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम चल रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home