image: Dehradun dm and dig inspection at road

देहरादून: सड़क पर उतरे DM, DIG.. बिना मास्क वालों के कटे चालान..यूनानी दवाखाने सील

कोरोना के निरीक्षण के लिए सड़क पर उतरे देहरादून के डीएम और डीआइजी, बिना मास्क पहने लोगों के काटे चालान, यूनानी और हमदर्द दवाखाना को करवाया सील
Oct 17 2021 7:15PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कोरोना की रोकथाम के लिए और जिले का निरीक्षण लेने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार शनिवार को एसएसपी/डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने पैसिफिक माल और पलटन बाजार में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की व्यवस्था का अपडेट लिया। दरअसल फेस्टिवल सीजन आते ही देहरादून के बाजारों और सड़कों पर एक बार फिर से रौनक बढ़ चुकी है। बाजार सज चुके हैं और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारों की संख्या बढ़ने से बाजारों की रौनक भी वापस आ चुकी है। मगर इसी बीच यह ध्यान रखा जाना जरूरी है कि कोरोना अभी भी थमा नहीं है और जरा सी भी लापरवाही बरतने पर एक बार फिर से परिस्थितियां आउट ऑफ कंट्रोल हो सकती हैं। त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में काम कर रहा है। इसी कड़ी में बीते शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार एसएसपी/डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने पैसिफिक माल और पलटन बाजार में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की व्यवस्था का भी अपडेट लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पलटन बाजार में यूनानी और हमदर्द दवाखाना बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद जिलाधिकारी के तत्काल आदेश के बाद दवाखाना को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - देहरादून के दून स्कूल में 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल में किया गया आइसोलेट
दरअसल पलटन बाजार में जिलाधिकारी, डीआईजी के साथ में निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाजार में मौजूद विभिन्न व्यापारियों से बातचीत की और उनको नियमों का पालन करने के दिशा-निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने यूनानी व हमदर्द दवाखाना का लाइसेंस मांगा तो संचालक के पास न तो आयुर्वेदिक एवं यूनानी काउंसिल का लाइसेंस मिला और न ही अधिकृत डिग्री मिली। इसके बाद जिलाधिकारी ने यूनानी और हमदर्द दवाखाना को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। जिला अधिकारी का कहना है कि ऐसे फर्जी दवाखानों का संचालन लोगों की सेहत के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है। इसी के साथ जिलाधिकारी ने पलटन बाजार में बिना लाइसेंस के चल रहे सभी प्रतिष्ठानों को सील करने की दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं पैसिफिक माल में कोरोना की स्थिति के निरीक्षण के दौरान वहां कई व्यापारी एवं लोक बिना मास्क के घूमते हुए और सामान बेचते हुए दिखाई दिए जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने पाया कि यहां कई व्यापारी बिना मास्क पहने सामान बेच रहे हैं। उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर रहे व्यापारियों के चालान करने के निर्देश दिए। वहीं, पलटन बाजार में तमाम व्यक्ति बिना मास्क घूमते मिले। ऐसे व्यक्तियों का चालान करने के भी निर्देश दिए गए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home