image: Petrol price hike in dehradun haldwani Rudrapur

देहरादून हल्द्वानी रुद्रपुर में पेट्रोल 100 के पार.. जानिए अपने शहर में तेल के दाम

राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में पेट्रोल के दाम ने पार की सेंचुरी, जानिए आपके शहर में क्या है डीजल-पेट्रोल के दाम-
Oct 18 2021 4:48PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पूरे भारत में डीजल और पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है। इनके दाम सुनते ही लोगों के आंसू निकल रहे हैं। अब आम आदमी करे तो करे क्या। बात करें राजधानी देहरादून की तो दून में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी हुई है। राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम में आज 33 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके बाद पेट्रोल 100 रूपए के पार चला गया है। जी हां, आज देहरादून में पेट्रोल 101.77 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। बात करें डीजल की तो डीजल के दाम में 63 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जिसके बाद डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।वहीं हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 101.08 रुपये प्रति लीटर हैं। यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 41 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है वहीं, डीजल के दाम में भी 42 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जिसके बाद यहां डीजल 94.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रुद्रपुर में भी पेट्रोल 100 के पार चला गया है। यहां पेट्रोल 101.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 60 पैसे का इजाफा हुआ है। वहीं, डीजल के दाम में एक रुपये 30 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है। हल्द्वानी की बात करें तो शहर में पेट्रोल 101.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और डीजल के दाम में 36 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश के लोग ध्यान दें, 21 अक्टूबर को दोपहर तक नहीं चलेंगे विक्रम


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home