image: Car fallen in ditch in vikasnagar tyuni road 5 died

देहरादून में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार..1 ही परिवार के 5 लोगों की मौत

हादसा गुरुवार को तड़के बानपुर रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक इस कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे
Oct 21 2021 12:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन हादसों पर लगाम लगाना अब एक चुनौती साबित हो रहा है..उत्तराखंड में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। देहरादून जिले के चकराता स्थित त्यूनी क्षेत्र में एक कार खाई में गिरी गई। हादसा गुरुवार को तड़के बानपुर रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक इस कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे और किसी निजी काम से जा रहे थे। खबर है कि हादसे में सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है..सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य कर रही है। इससे पहले बुधवार को पिथौरागढ़ में एक कार खाई में गिर गई थी। उस हादसे में भी पांच लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तरकाशी में 11 लोग लापता, हेलीकॉप्टर समेत SDRF की टीम रवाना


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home