image: 58 people died in uttarakhand aapda

उत्तराखंड आपदा में अब तक 58 मौत, अनगिनत लोग लापता

3 दिन बाद खुला मौसम, लाशों का अंबार देखकर सहम उठेगा दिल, उत्तराखंड में अबतक हुई 58 की मौत, सैकड़ों लापता
Oct 21 2021 1:48PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में तीन दिन की बारिश ने प्रशासन तक को हिला कर रख दिया है। 3 दिन की बारिश के बाद आज मौसम खुला तो तबाही का मंजर साफ तौर पर देखने को मिला। उत्तराखंड में इन 3 दिनों में कई बेगुनाहों की दर्दनाक मृत्यु हुई है। इन 3 दिनों में प्रदेश के 58 लोग प्रकृति के कहर की चपेट में आ चुके हैं। कुमाऊं में अभी भी 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सबसे अधिक तबाही कुमाऊं में मची है। 58 में से अकेले कुमाऊं मंडल में 52 लोगो की मौत हुई है। उत्तरकाशी से 11 लोगों के लापता होने की खबर है। कल ही हर्षिल-छितकुल के लखमा पास गए दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता होने की सूचना मिली थी। इन ट्रैकर्स का कोई पता नहीं लग सका है। ट्रैकर्स के लापता होने की सूचना स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी की ओर से जिला प्रशासन को दी गई थी जिसके बाद एक हेलीकॉप्टर सहित एसडीआरएफ की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें - आपदा से कराहते उत्तराखंड की मदद करेगा UP, सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा
वहीं गढ़वाल में 14 लोग लापता बताए जा रहे थे जिनमें देर शाम तीन की मौत की पुष्टि हो गई। कुमाऊं में बेमौसम बारिश के कहर से कल सात और गढ़वाल में तीन और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही आपदा की भेंट चढे़ लोगों की संख्या 58 हो गई है। बीते बुधवार को रामनगर में कोसी नदी में एक मासूम बच्ची और कांडा (बागेश्वर) में बहे एक पोस्ट ऑफिस कर्मी भी लापता हैं। पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के दारमा घाटी के ग्राम चल के बुग्यालों में भी दो लोगों की बर्फ में दबकर मौत हो गई। बीते बुधवार को मौसम खुला तो मलबे में दबे लोगों की खोजबीन का काम शुरू हुआ। इन 3 दिनों में रोजाना मृत्यु के आंकड़ों में बढ़ोतरी होना शर्मनाक है। शासन प्रशासन परिस्थितियां कंट्रोल करने की हर संभव कोशिश कर रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home