image: Five dead Body found in sunderdhoonga glacier

बड़ी खबर: उत्तराखंड के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से 5 शव बरामद, देखिए वीडियो

6 लोगों में से 5 के शव को ​बचाव राहत कार्य में लगी टीम ने बरामद कर लिया है।
Oct 26 2021 4:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सुन्दरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में विगत दिनों हुई भारी बर्षा एवं बर्फबारी के कारण लापता हुए 6 लोगों में से 5 के शव को ​बचाव राहत कार्य में लगी टीम ने बरामद कर लिया है। बताते चलें कि भारी बारिश और बर्फबारी के कारण सुंदरढूंगा ग्लेशियर में गये 6 लोग देवीकुण्ड में लापता हो गये थे। लापता लोगो की खोजबीन एवं रेस्क्यू कार्य के लिये एसडीआरएफ की टीम एवं अन्य टीम ने कई दिनो तक अभियान चलाया। खोजबीन कार्य में लगी टीम ने काफी मशक्कत के बाद 5 शव बरामद कर लिये है जबकि एक का कुछ पता नही चल सका हैं। शवों को सेना के 2 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से हेलीपैड केदारेश्वर मैदान कपकोट में उतारा गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में पाचों व्यक्तियों की शिनाख्त उनके परिजनों ने की और पांचो शवो का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाही की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जंगल में घास लेने गई महिलाओं पर हाथी का हमला, 3 महिलाओं की हालत गंभीर
उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि बागेश्वर में सुंदरडूंगा ट्रैक में लापता बंगाल के 06 ट्रेकर्स के रेस्क्यू हेतु चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत SDRF ने देवीकुंड के पास से भारी बर्फबारी के बीच बर्फ की मोटी चादर में दबे 05 ट्रैकर्स के शवों को बाहर निकाला और हेलीकॉप्टर के माध्यम से कपकोट पहुँचाया। देखिए वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home