image: Pithoragarh Sachin singh bora batting video

पिथौरागढ़: 8 साल के सचिन की बैटिंग ने जीते लाखों दिल, यूट्यूब ने दिया सिल्वर बटन..देखिए

पिथौरागढ़ का रहने वाला 8 साल का नन्हा बैट्समैन सचिन सिंह बोरा बना यूट्यूब स्टार, यूट्यूब पर 1 लाख फोलोवर्स पर मिला सिल्वर बटन, देखिए वीडियो
Oct 27 2021 4:04PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव ननकुड़ी का महज 8 वर्ष का नन्हा क्रिकेटर सचिन सिंह बोरा सोशल मीडिया पर छा चुका है और सैकड़ों लोगों द्वारा नन्हे से बैट्समैन सचिन सिंह बोरा को काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों द्वारा सचिन की काबिलियत को इस कदर सराहा जा रहा है कि सचिन ने अपने यूट्यूब पर एक लाख फॉलोवर्स पूरे कर लिए हैं और उनको सिल्वर बटन प्राप्त हुआ है। जी हां, पिथौरागढ़ जिले के 8 साल के क्रिकेटर सचिन ने बिना किसी अकैडमिक ट्रेनिंग के क्रिकेट के क्षेत्र में खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। उन्होंने यूट्यूब के जरिए दुनिया के सामने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया और देखते ही देखते पिथौरागढ़ के छोटे से गांव का रहने वाले सचिन क्रिकेट का स्टार बन गया है। यूट्यूब पर उनकी वीडियो को लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। सचिन के 1 लाख फॉलोवर्स होने के बाद उनको यूट्यूब की तरफ से सिल्वर बटन दिया गया है जिसके बाद से ही उनके क्षेत्र और पूरे परिवार में खुशी का माहौल पसर गया है। सचिन ने बिना किसी एकेडमिक ट्रेनिंग के क्रिकेट में निपुणता हासिल की है। आगे देखिए विडिओ

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सेब और बेशकीमती केसर से महक उठी हर्षिल घाटी, रंग लाई गांव वालों की मेहनत
सचिन अपनी नेट प्रैक्टिस और क्रिकेट ट्रेनिंग के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं जिनको सैकड़ों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य देशों में भी उनके वीडिओ काफी वायरल होती हैं। बाहर के लोगों द्वारा भी सचिन को खूब पसंद किया जा रहा है और उनके टैलेंट को काफी सराहा जा रहा है। सचिन को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाने का श्रेय उनके पिता गोविंद सिंह बोरा को जाता है। उन्होंने ही अपने बेटे के अंदर के टैलेंट को निखारा। फिजिकल ट्रेनर होने के नाते उन्हें क्रिकेट की काफी जानकारी है। उन्होंने अपने बेटे सचिन के लिए अपने ही गांव में नेट लगाकर ट्रेनिंग देना शुरू किया। उन्हीं की कड़ी ट्रेनिंग और लगन का नतीजा है कि आज सचिन शानदार कवर ड्राइव, पुल शॉट और दिलस्कूप शॉट मारते हैं। सचिन का कहना है कि वे भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home