उत्तराखंड: ‘जिंदगी जीने में दिलचस्पी नहीं रही’..ये लिखकर बीटेक छात्र ने लगाई फांसी
अंकित सिर्फ 20 साल का था। वो आंध्र प्रदेश के वेल्लूर स्थित एक संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। परिजनों को उससे बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन मंगलवार को सब खत्म हो गया।
Oct 27 2021 9:39PM, Writer:Komal Negi
युवाओं में खुदकुशी के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। कभी रिश्तों की खींचतान तो कभी करियर की चिंता उन्हें आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर रही है। नैनीताल में भी यही हुआ। यहां बीटेक के होनहार छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र का शव घर में फंदे पर लटका मिला। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें छात्र ने जिंदगी जीने में दिलचस्पी न होने की बात लिखी है। उसने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने का जिक्र भी किया है। घटना वसुंधरा कॉलोनी की है। जहां नरेश कुमार सागर अपने परिवार के साथ रहते हैं। नरेश कुमार की खेड़ा में सस्ता गल्ला की दुकान है, जबकि पत्नी ज्ञानप्रभा एएनएम हैं। मंगलवार को नरेश के बेटे अंकित कुमार ने खुदकुशी कर ली। अंकित 20 साल का था। वो आंध्र प्रदेश के वेल्लूर स्थित एक संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था।
यह भी पढ़ें - देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर, स्कूल की छात्रा की गला काटकर नृशंस हत्या
अंकित के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने माता-पिता, भाई-बहन के लिए ‘सॉरी’ लिखा है। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त अंकित के पिता दुकान पर गए हुए थे, जबकि मां ड्यूटी पर थी। घर में अंकित अकेला था। इसी बीच नौकरानी घर पर आई तो उसने अंकित को फंदे पर लटका देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने तक अंकित की मौत हो चुकी थी। अंकित ने खुदकुशी क्यों की, इसे लेकर फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। जवान बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा है। पड़ोसी भी सन्न हैं। उन्होंने कहा कि अंकित बहुत होनहार था, कभी सोचा नहीं था कि वो आत्मघाती कदम उठा लेगा। पुलिस ने अंकित के शव को कब्जे में ले लिया है, मामले की जांच जारी है।