image: Leopard attacks on bike riders in nainital

उत्तराखंड: 4 बाइक सवारों पर झपट पड़ा गुलदार, बड़ी मुश्किल से बची जान

हल्द्वानी की ओर से लौट रहे दो बाइक सवारों के पीछे गुलदार दौड़ पड़ा। गुलदार के हमले में चार लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद से लोग दहशत में हैं, गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
Oct 30 2021 5:22PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लोग जंगली जानवरों की दहशत के साए में जी रहे हैं। गुलदार जैसे हिंसक जीव न सिर्फ इंसानी बस्तियों में पहुंच रहे हैं, बल्कि राह चलते बाइक सवारों पर भी हमला कर रहे हैं। नैनीताल में एक ऐसी ही घटना हुई है। यहां भवाली-ज्योलीकोट नेशनल हाईवे पर गुलदार 4 बाइक सवारों पर झपट पड़ा। गुलदार के हमले में बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना भूमियाधार के पास की है। इस क्षेत्र में गुलदार अक्सर दिखाई देता है। लोगों को रास्ते से गुजरते हुए डर लगा रहता है। बीते दिन यहां हल्द्वानी की ओर से लौट रहे दो बाइक सवारों के पीछे गुलदार दौड़ पड़ा। पहली घटना खूपी गांव के रहने वाले युवकों से साथ हुई। गांव में रहने वाला 32 वर्षीय प्रवीन कुमार, 30 वर्षीय पंकज कुमार और 31 वर्षीय सागर कुमार बाइक पर सवार होकर भवाली से अपने गांव की ओर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहले जली हुई कार में मिली लाश, अब पास में बेहोश पड़े दूसरे शख्स की भी मौत
तभी भूमियाधार के पास घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। बाइक सवार युवक नीचे गिर पड़े। उनकी जान बड़ी मुश्किल से बच सकी। गुलदार के हमले की दूसरी घटना हनुमान मंदिर के पास हुई। यहां गुलदार ने बाइक से जा रहे 49 वर्षीय नवीन मनराल पर छलांग लगा दी। नवीन बुरी तरह घबरा गए थे। घटना के बाद से इलाके में दहशत है, लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गुलदार की दहशत के चलते लोगों का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। गुलदार बाइक सवारों पर झपट पड़ता है। इस बारे में वन विभाग को कई बार सूचित किया गया, लेकिन गुलदार के आतंक से राहत दिलाने के लिए कोई कारगर कदम अब तक नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की, ताकि गुलदार के आतंक से निजात मिल सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home