image: Gujrat student drowned in ganga haridwar

उत्तराखंड: नहाते वक्त गंगा में डूबा छात्र, मौके पर मचा हड़कंप

दोस्तों के साथ गंगा में नहाते वक्त डूबा गुजरात का छात्र, संस्कृत पढ़ने आया था हरिद्वार,तलाश जारी
Nov 6 2021 4:01PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हरिद्वार से एक बुरी खबर सामने आ रही है। हरिद्वार में संस्कृत की पढ़ाई कर रहा गुजरात का छात्र नहाते वक्त बह गया। छात्र गंगा नदी में नहाते समय डूब गया। फिलहाल छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है। नदी में बहे छात्र की तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे जल पुलिस के जवानों ने छात्र को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता छात्र की पहचान रवि मिश्रा के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि रवि मिश्रा गुजरात का रहने वाला है और उत्तरी हरिद्वार की रानी गली के रामानुज विद्यालय में संस्कृत की पढ़ाई करता है। लापता छात्र रवि मिश्रा अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार के परमार्थ घाट पर गंगा नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और गंगा में डूब गया। छात्र की तलाश जारी है, मगर अबतक छात्र का पता नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दो स्कूटी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 1 युवक की मौत..1 युवक कोमा में


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home