पौड़ी गढ़वाल: पाबो ब्लॉक में महिला की हत्या या आत्महत्या? सुसाइड नोट में दो युवकों के नाम
पौड़ी गढ़वाल के पाबौ (Pauri Garhwal Gwadighat news) में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने मृतिका के गांव से दो युवकों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Nov 11 2021 10:33AM, Writer:सिद्धान्त उनियाल
पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले ग्वाडीघाट गांव (Pauri Garhwal Gwadighat news) में महिला के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक महिला के गांव के ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। मृतक महिला द्वारा अपने सुसाइड नोट में इन दोनों युवकों का नाम आपने आत्महत्या के कारणों के मद्देनजर अंकित किया गया था। चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले ग्वाडीघाट गांव में 13 जुलाई को एक महिला का मृत शरीर उसके घर में ही मिलने की सूचना उसके पति द्वारा पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पास से उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमे महिला द्वारा गांव के दो युवकों के नाम सुसाइड नोट में लिखे गए थे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की अहम मीटिंग आज, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर
पुलिस ने आगे बताया कि सुसाइड नोट मिलने के बाद छानबीन करने पर पता चला की इन युवकों द्वारा 2019 में मृतका के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किए थे। इसके साथ ही युवकों द्वारा फर्जी तरीके से महिला का फेसबुक अकाउंट भी चलाया जा रहा था। जिसके बाद जांच के उपरांत पुलिस ने गांव के ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूरत शर्मा ने बताया कि आत्म हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद मृतका के भाई ने मृतका के पति और सास के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें छानबीन के बाद मृतका के पति को पहले ही गिरफ्तार (Pauri Garhwal Gwadighat news) किया जा चुका है। सूरत शर्मा ने बताया कि मामले में आगे की जांच लगातार जारी है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।