उत्तराखंड बीजेपी में शोक की लहर, वरिष्ठ कार्यकर्ता की सड़क हादसे में मौत
रुद्रपुर शहर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सामंती (BJP Virendra Samanti Road Accident) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
Nov 16 2021 1:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखड बीजेपी के लिए आज एक दुख भरी खबर सामने आई है। रुद्रपुर शहर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सामंती (BJP Virendra Samanti Road Accident) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस हादसे में उनके समेत हरजिंदर सिंह और गुरतेज सिंह की भी सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसके बाद से शहर के लोगों में मायूसी छा गई है। बता दें वीरेंद्र सामंती भाजपा में काफी लंबे समय से कार्य रहे थे। रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल समेत कई कार्यकर्ता सारे कार्यक्रम छोड़कर वीरेंद्र सिंह सामंती के घर पहुंचे हैं और वहां पहुंचकर उन्होंने दुख प्रकट किया है। बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वीरेंद्र सामंती की मौत से उनकी कमर ही टूट गई है। उनका सबसे मजबूत सपोर्टर जो विधानसभा चुनाव में उनके साथ कदम से कदम व कंधे से कंधा मिलाकर रहते थे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में आज डायवर्ट है ट्रैफिक, जाम से बचने के लिए दोपहिया वाहन से चलें..देखिए रूट प्लान