युगांडा में शानदार प्रदर्शन
1
/
आपको बता दें की टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत सहित भारतीय शटलरों ने रविवार को कंपाला में संपन्न हुए युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में 47 पदक जीते हैं. युगांडा में भारतीय टीमों के साथ गए कोच गौरव खन्ना ने बताया कि पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है.
देश के नाम किया गोल्ड मेडल
2
/
कोच ने बताया कि यह पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने विदेश में मेडलों की बारिश की है. यह उनके बेहतर अनुशासन, व्यवहार व खेल के प्रति समर्पण के कारण संभव हो सका है. कोच ने बताया कि प्रतियोगिता में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली, अबू हुबैदा, अम्मू मोहन क्रमश: दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है. राज्य समीक्षा (Manoj Sarkar Gold Medal) टीम की तरफ से इन खिलाड़ियों को बधाई. इनकी जीत का सफर यूं ही जारी रहे...