ये हैं char dham yatra के आंकड़े
1
/
देवस्थानम बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार केदारनाथ धाम में इस साल कुल 2,42712 यात्रियों ने दर्शन किए. जबकि बदरीनाथ में 1,97056 यात्रियों ने दर्शन किए हैं. गंगोत्री में 33166 जबकि यमुनोत्री में 33306 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए. आपको बता दें की इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खोले गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ 18 सितंबर को शुरू हो पाई. जिस वजह इस बार केदारनाथ यात्रा महज 50 दिन संचालित हुई.
इस बार केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा लोग
2
/
इस अवधि में दो लाख 42 हजार 712 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि, वर्ष 2020 में 132651 यात्री ही पूरे सीजन में केदारनाथ पहुंच पाए थे. साथ ही आपको बता दें की पांच अक्टूबर को नैनीताल उच्च न्यायालय की ओर से ई-पास की बाध्यता समाप्त कर दिए जाने के बाद यात्रियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया. 16 अक्टूबर को तो रिकार्ड 16338 यात्रियों ने बाबा केदार (Char Dham Yatra Uttarakhand Kedarnath Yatra) के दर्शन किए. एक ही दिन में दर्शन करने वालों की यह चारों धाम में सर्वाधिक संख्या थी.