image: Dehradun dinesh kumar crypto currency case

देहरादून: मोटा मुनाफा कमाने के लालच में युवक ने गंवाए सवा करोड़, आप भी सावधान रहें

देहरादून (Dehradun donesh kumar crypto currency) में जालसाजों ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से करीब सवा करोड़ रुपये हड़प लिए।
Dec 3 2021 11:18AM, Writer:Komal Negi

देहरादून में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी (Dehradun donesh kumar crypto currency) का मामला सामने आया है। यहां जालसाजों ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक शख्स से करीब सवा करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर स्पेशल टास्क फोर्स ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसटीएफ को ठगी में किसी बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर होने वाली ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दून के रहने वाले दिनेश कुमार गुप्ता के साथ भी यही हुआ। दिनेश ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर बताया कि उन्हें सौरभ मैंदोला नाम के एक व्यक्ति ने खुद को फाइनेंस प्लानर एंड एडवाइजर कंपनी का मालिक बताते हुए क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने की बात कही थी। आरोपी ने उन्हें मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। दिनेश भी उसकी बातों में आ गए और आरोपी को एक करोड़ 14 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने न तो निवेश कराया और न ही दिनेश के पैसे लौटाए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: स्वास्थ्यकर्मियों की शर्मनाक हरकत, गर्भवती को डांटकर भगाया..मैदान में हुआ प्रसव
शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी के बैंक खातों और संबंधित ट्रेडिंग कंपनियों की जानकारी जुटाई। इस दौरान आरोपी सौरभ मैंदोला की ओर से पीड़ित के ट्रेडिंग खातों के पासवर्ड बदलने और नई आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने की पुष्टि हुई। आरोपी सौरभ मैंदोला फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। एसटीएफ को उससे कई अहम जानकारियां मिली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरोह की भूमिका को लेकर भी पूछताछ जारी है। उत्तराखंड में ऑनलाइन ठगी कर लोगों की गाड़ी कमाई को गबन करने वाले आरोपियों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (Dehradun donesh kumar crypto currency) लगातार कार्रवाई कर रही है। आप भी अपनी जिम्मेदारी समझें, साइबर जालसाजों से बचकर रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home