उत्तराखंड में massage center के नाम पर सेक्स रैकेट
1
/
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने सपना विश्वकर्मा व उसके पति इशाक उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह युवती को अनैतिक देह व्यापार में पैसा कमाने के लिये लेकर आये थे।
पुलिस ने की कार्रवाई
2
/
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, बीना पपोला, रूबी मौर्या, कां. मनोज कुमार, महेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह तथा रिचा शामिल थे।