image: Code of Conduct for Uttarakhand Elections 2022 may be imposed on January 5 2022

उत्तराखंड में वक्त पर ही होंगे चुनाव, 5 जनवरी बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता

Uttarakhand assembly elections 2022 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। 5 जनवरी के बाद उत्तराखंड में कभी भी आचार संहिता लग सकती है। पढ़िए..
Dec 30 2021 3:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

Uttarakhand assembly elections से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 5 जनवरी के बाद उत्तराखंड में कभी भी आचार संहिता यानी Code of conduct लग सकती है। दरअसल चुनाव आयोग ने साफ कर लिया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में समय पर ही चुनाव होंगे। Sushil Chandra Chief Election Commissioner ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही है। यह इस बात के संकेत हैं कि चुनावी राज्यों में चुनाव स्थगित नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 11000 और भी ज्यादा मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे भीड़ ना हो। मतदान केंद्रों पर भीड़ रोकने के लिए मतदान का वक्त भी 1 घंटे बढ़ाया जा सकता है। 80 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं, कोरोनावायरस संक्रमित मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। पार्टियों की मांग है कि समय पर ही चुनाव संपन्न होना चाहिए। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि वक्त पर Uttarakhand Assembly Elections होंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home