अभी अभी: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के होटल में लगी आग
पूर्व कैबिनेट मंत्री Yashpal Arya के Hotel Riya Palace के गोदाम में आग लगने की खबर है। ये होटल हल्द्वानी में स्थित है।
Jan 9 2022 12:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री Yashpal Arya के Hotel Riya Palace के गोदाम में आग लगने की खबर है। जी हां पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का होटल रिया पैलेस छडायल में स्थित है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि रिया पैलेस होटल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी है। आग लगने से काफी धुआं उठ रहा है, जिससे फायर ब्रिगेड के जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस के बैक साइड में स्थित गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है।