image: Uttarakhand Coronavirus Report 15 January 2022

उत्तराखंड में आज 3848 लोग कोरोना पॉजिटिव, 2 लोगों की मौत...देहरादून की रिपोर्ट बेहद खराब

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 3848 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं...
Jan 15 2022 9:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 3848 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में 14892 एक्टिव केस है।

Uttarakhand Coronavirus Report:

आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे बुरे हाल देहरादून जिले के हैं। देहरादून में बीते 24 घंटे में 1362 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर हरिद्वार में 641 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में 719 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधम सिंह नगर में 412 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 75, चमोली में 63, चंपावत में 67, पौड़ी गढ़वाल में 168, पिथौरागढ़ में 50, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी गढ़वाल में 109 और उत्तरकाशी में 28 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।

Uttarakhand Coronavirus Deaths:

आज Siddhi Vinayak Hospital, US Nagar से आज 1 व्यक्ति और Dr. Susheela Tiwari Govt. Hospital Haldwani Nainital से भी 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की दुखद खबर है। उत्तराखंड में अभी तक कुल 367272 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 337537 लोग ठीक हुए हैं, 7403 पेशेंट राज्य से बाहर भेजे गए हैं और अभी तक उत्तराखंड में कुल 7440 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है। सावधान रहिये, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कीजिये।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home