उत्तराखंड: भीषण हादसे में ब्रिगेडियर की पत्नी और बेटे की मौत, ब्रिगेडियर की हालत गंभीर
कल शाम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
Jan 28 2022 1:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। हर दिन सड़क हादसों में मौत की खबरें सामने आ रही हैं। हमारी आपसे अपील है कि खासतौर पर पहाड़ों में आजकल संभलकर सफर करें। दरअसल बर्फबारी और पाले की वजह से पहाड़ में सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल है। कई जगह से पाले की वजह से हादसों की खबर आ रही है। इस बीच एक और दुखद खबर है। कल शाम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम 5.30 बजे के लगभग हर्षिल झाला के पास टाटा सफारी वाहन संख्या दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चार लोग सवार थे। जिसमें ब्रिगेडियर आशीष आहूजा की पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। वही ब्रिगेडियर और एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा यह दुर्घटना हर्षिल के पास बर्फ पर कार फिसलने से हुई है। बताया जा रहा है कि कार फिसलकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मौके पर ब्रिगेडियर आशीष के बेटे आर्यन की मौत हो गई। राहत और बचान टीम द्वारा दुर्घटना में घायल तीनों लोगो को आर्मी अस्पताल हर्षिल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया । तब तक ब्रिगेडियर आशीष आहूजा की पत्नी वंदना आहूजा की मौत हो गई। ब्रिगेडियर आशीष की हालत गंभीर बताई जा रही है।