उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, ट्रैफिक वालंटियर बनने के लिए जल्दी करें आवेदन
Uttarakhand Traffic Volunteer अपने शहर में रहकर ही पुलिस का सहयोग करेंगे। अच्छा काम करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
Feb 3 2022 8:11PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के सभी बड़े शहर ट्रैफिक संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को ट्रैफिक नियमों की याद दिलाने के लिए पुलिस को लगातार अभियान चलाने पड़ते हैं, लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे। अब पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए आम नागरिकों की मदद लेने की योजना बनाई है। Uttarakhand Traffic Volunteer में पहली बार ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए आम नागरिकों को हायर करने की कवायद हो रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप 18 साल से अधिक उम्र के हैं और वालंटियर बनकर ट्रैफिक पुलिस की मदद करना चाहते हैं तो जल्द ही आवेदन करें। योजना के तहत महिला व पुरुष वालंटियर पुलिस के साथ सड़क पर उतर कर ड्यूटी कर सकते हैं, बशर्ते आयु सीमा 18 साल से ज्यादा हो। नियुक्ति के बाद वालंटियर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। नियम तोड़ने वालों के बारे में पुलिस अधिकारियों को बताएंगे, ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
ट्रैफिक नियम हमारी सुरक्षा के लिए बने हैं, लेकिन लोग इनका पालन करना भूल जाते हैं। इसका खामियाजा या तो उन्हें चालान कर भुगतना पड़ता है, या फिर एक्सीडेंट में असमय जान गंवानी पड़ती है। कई वाहन चालक ऐसे भी होते हैं जो नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी कर रोड पर जाम लगवा देते हैं। इन तमाम दिक्कतों को देखते हुए अब पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए आम लोगों की मदद लेने जा रही है। डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि वालंटियर को तैनात करना डीजीपी की पहल है। यातायात को पटरी पर लाने के लिए यह प्रयास सार्थक होगा। वालंटियर अपने शहर में रहकर ही पुलिस का सहयोग करेंगे। अच्छा काम करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। ट्रैफिक वालंटियर बनने के लिए ट्रैफिक निदेशालय की वेबसाइट uttarakhandtraffic.com पर आवेदन किया जा सकता है। Uttarakhand Traffic Volunteer के लिए इच्छुक नागरिक सही जानकारी के साथ फार्म भरकर इसे ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं या यातायात निदेशालय को भेज सकते हैं।