चंपावत, पौड़ी के बाद टिहरी गढ़वाल में भीषण हादसा..खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। पढ़िए पूरी खबर
Feb 22 2022 2:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में आज 22 फरवरी यानी हादसों का अमंगलवार…आज अलग अलग जगहे से भयानक हादसों की खबर आ रही है। पहले चंपावत से मैक्स हादसे की खबर आई, जहां 14 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कपौड़ी गढ़वाल के बुआखाल नजीबाबाद हाईवे पर हादसा हुआ, जहां 3 शिक्षकों की मौत हो गई। इसके बाद एक और हादसे की खबर सामने आई है। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। टिहरी आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 58 श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग तपोवन के पास 1 आल्टो कार खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे। दो लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई है। जबिक दो घायलों को 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया। आज तीन हादसे हुए हैं और अब तक 19 लोगों के मारे की खबरें सामने आ चुकी हैं।