image: Mukul Adhikari of Almora Bagwalipokhar murdered in Delhi

उत्तराखंड: बग्वालीपोखर के युवक की दिल्ली में बेरहमी से हत्या, परिवार का इकलौता बेटा चला गया

मुकुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। ग्रामीणों ने दिल्ली सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। पढ़िए Mukul Adhikari Murder case
Feb 22 2022 5:08PM, Writer:कोमल नेगी

अल्मोड़ा के युवक की दिल्ली में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पहाड़ में गुस्से का माहौल है। युवक के गांव के लोग स्तब्ध हैं। हत्याकांड की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मरने वाला युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। जब से उसके निधन की खबर मिली है, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक के पैतृक गांव शकुनि में गम का माहौल है। मामले में दूसरे संप्रदाय के लोगों की संलिप्तता की बात भी सामने आई है। ग्रामीण मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। घटना 13 फरवरी की है।

Almora Mukul Adhikari Murder case

बग्वालीपोखर के शकुनी गांव के रहने वाले खीमानंद अधिकारी के 18 साल के बेटे मुकुल अधिकारी की दिल्ली में चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। वारदात में इरशाद नाम के शख्स का नाम सामने आया है। आगे पढ़िए

बताया जाता है कि इरशाद अपराधी प्रवृत्ति का है और पहले भी जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका है। यह भी पता चला है कि इरशाद मुकुल से रंजिश रखता था। उसने मुकुल को कई बार धमकाया भी था। उसके साथ हाथापाई भी की। 13 फरवरी को मुकुल को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। मुकुल का परिवार पिछले कई सालों से दिल्ली के खानपुर में रहता है। पिता खीमानंद मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर किसी तरह परिवार की गुजर-बसर करते हैं। परिवार में दो बेटियां हैं। मुकुल उनका इकलौता बेटा था। 13 फरवरी की रात 18 साल के मुकुल की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से गांव में गम और गुस्से का माहौल है। क्षेत्र के लोगों ने दिल्ली सरकार से प्रवासी उत्तराखंडी युवक की हत्या के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home