image: Richa Joshi of Pithoragarh cracks NET JRF exam

पिथौरागढ़ की छात्रा ऋचा जोशी को बधाई, NET-JRF परीक्षा में पाई सफलता..मिले 99.65 परसेंटाइल

एलएसएम पीजी कालेज की इतिहास की छात्रा ऋचा जोशी ने नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.65 परसेंटाइल अंकों के साथ सफलता हासिल की है।
Feb 22 2022 5:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नगर के जगदंबा कालोनी निवासी एलएसएम पीजी कालेज की इतिहास की छात्रा ऋचा जोशी ने नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.65 परसेंटाइल अंकों के साथ सफलता हासिल की है। ऋचा के साथ इतिहास विषय में ज्योत्सना भट्ट व किशोर जोशी ने भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऋचा के पिता चितामणी जोशी शिक्षक व माता इंद्रा जोशी गृहिणी हैं। ऋचा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व पढ़ने-लिखने की संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले लोगों को दिया है। तीनों विद्यार्थियों के चयन पर इतिहास विभागाध्यक्ष डा. प्रेमलता पंत, डा. सरोज वर्मा, डा. हेम पांडेय, डा. नवीन रजवार, डा. रश्मि पंत, लोकेश जोशी, शिखर पांडेय, डा. दीप चौधरी, महेश पुनेठा आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। NET JRF यानी Junior research fellowship एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी अगर आगे एम. फिल या पीएचडी करता है तो उसे आर्थिक सहायता दी जाती है। जो उम्मीदवार NET की परीक्षा देता है वह असिस्टेंट प्रोफेसर के पद लिए योग्य बन जाता है और उसे जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड का लेटर भी मिलता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home