हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले ध्यान दें, कलसिया पुल की एक लेन बंद..मिलेगा लंबा जाम
Haldwani से पहाड़ी जिलों के लिए मिलेंगी वाहन की लंबी कतारें, Kalsia bridge की एक लेन हुई बंद
Mar 16 2022 10:25AM, Writer:कोमल नेगी
अगर आप भी हल्द्वानी से पहाड़ी जिलों की ओर जाने का सोच रहे हैं तो वाहनों की लंबी लाइनों में इंतजार करने के लिए तैयार हो जाइये। जी हां, कलसिया पुल पर संकट वाहन चालकों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पुल खुलने का संकट अभी लंबा चलेगा। अगले महीने से पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है और वहां लंबा जाम लग रखा है। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। दरअसल अगले महीने से उत्तराखंड में पर्यटन सीजन भी शुरू होने वाला है।
Haldwani Kalsia bridge News
लोनिवि ने कलसिया पुल की नींव जर्जर होने के कारण एक लेन को बंद कर दिया है। पुल को हटाने का काम चल रहा है। नैनीताल और पहाड़ की ओर जाने के लिए यह सबसे व्यस्त मार्ग है। पुल का एक लेन बंद होने के कारण शुक्रवार को पुलिस ने एक ओर के वाहनों को रोककर दूसरी ओर के वाहनों को निकालना पड़ रहा है। इसके चलते दोपहर में वाहनों की करीब आधा किमी लंबी लाइन लग रही थी। जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था कि कलसिया पुल पार करने में ही आधा घंटा लग रहा है। इसी तरह रानीबाग से आगे भीमताल तिराहा पुल पार करने में भी करीब आधा घंटा लग रहा था।ऐसे में पुलिस इन चुनौतियों से निपटने के विकल्प तलाशने में जुटी हुई है। इसके सल्यूशन के लिए एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में बकायदा बैठक भी की गई। एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन को इसके लिए पत्र भेजा जाएगा।
दरअसल हल्द्वानी में काठगोदाम चौकी से पहले मुख्य मार्ग पर कलसिया नाले के ऊपर दो पुल बने हुए हैं। इसमें से एक की स्थिति बेहद जर्जर हो रखी है और हादसे की आशंका को देखते हुए इसे शुक्रवार रात बंद कर दिया गया। इस वजह से सिर्फ एक पुल पर गाड़ियां निकलने के कारण बर्डन बढ़ गया है। सुबह से यहां जाम की स्थिति बन चुकी है। पुलिस ने सुबह पांच से रात दस बजे के बीच बड़े वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध भी लगा रखा है। रात के 10 बजे के बाद बड़े वाहन गुजर सकते हैं। बैठक में एक विकल्प मार्ग पर भी चर्चा हुई। 32 किमी लंबी सड़क बसानी-देवीधुरा मोटरमार्ग जिसका काम कुछ जगहों से अधूरा है। Kasalia bridge का काम पूरा हो जाने एवं इस सड़क के पूरी तरह खुलने पर वाहन हल्द्वानी से फतेहपुर होकर नैनीताल से दस किमी पहले बल्दियाखान तक पहुंच सकेंगे। एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र के मुताबिक काठगोदाम से गाड़ियों को पास कराने के लिए 40 अतिरिक्त पुलिसकर्मी थाने को मुहैया करवाए जा रहे हैं। चार मोबाइल टीम भी सक्रिय रहेंगी जो कि घूम-घूमकर गाड़ियों को निकालने में मदद करेगी।