image: Lawrence Bishnoi gang shooter arrested in Dehradun

देहरादून में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री! प्रेमनगर से गिरफ्तार हुआ शार्प शूटर

shooter हरबीर गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के गैंग का सदस्य है, जो Dehradun से गिरफ्तार हुआ है। वो इन दिनों तिहाड़ जेल से बेल पर बाहर था।
Apr 19 2022 11:47AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में अपराधियों का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। यहां की शांत वादियां इनका सबसे सुरक्षित ठिकाना बनती जा रही हैं।

Lawrence Bishnoi gang shooter arrested in Dehradun

हाल में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर पकड़ा गया है। एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने कुख्यात हरबीर सिंह को देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के मांडूवाला से अरेस्ट किया। हरबीर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है, जो इन दिनों तिहाड़ जेल से बेल पर बाहर था। हरबीर सिंह पंजाब में हत्या का मुख्य आरोपी था, वो कुछ दिन पहले ही देहरादून आया था। इसी महीने की 5 तारीख को आरोपी हरबीर ने अपने छह साथियों के साथ तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से वो फरार था। 14 अप्रैल को एसटीएफ को हरबीर के दून में छिपे होने की सूचना मिली। संदिग्धों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया तो हरबीर के प्रेमनगर में होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ देहरादून और एसटीएफ पंजाब ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी हरबीर ने बताया कि उसकी पटियाला के जुगनू से रंजिश चल रही थी। आगे पढ़िए

5 अप्रैल को हरबीर और जुगनू के साथियों के बीच गैंगवार हुई। जिसमें बिंद्रा मारा गया। आपको बता दें कि पंजाब के गैंगस्टर पहले भी उत्तराखंड में सुरक्षित ठिकाना बनाते रहे हैं। जनवरी में पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के संबंध में ऊधमसिंहनगर से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इनके पास ऑटोमैटिक हथियार मिले थे। जनवरी में ही फरीदकोट (पंजाब) में अरबों के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोहित कुमार की उत्तराखंड में गिरफ्तारी हुई थी। 2021 में पंजाब के वांछित गैंगस्टर संदीप सिंह उर्फ भला शेखू, फतेह सिंह उर्फ युवराज, अमनदीप सिंह और जगवंत सिंह ने ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में शरण ली थी। तब पंजाब पुलिस व उत्तराखंड एसटीएफ ने चारों को एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया था। इस साल भी ऐसे कई बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं, जो साफ इशारा करते हैं कि खास तौर से पंजाब के अपराधी उत्तराखंड में अपने ठिकाने बना रहे हैं, जो कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं है। shooter हरबीर गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के गैंग का सदस्य है, जो Dehradun से गिरफ्तार हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home