image: reshuffle in bureaucracy of uttarakhand

उत्तराखंड: CM धामी जिस बात के संकेत दिए थे, वो हो गया..ब्यूरोक्रेसी में हुआ बड़ा उलटफेर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिस बात के संकेत पहले ही दे दिए थे, आखिरकार वो पल आ ही गया uttarakhand bureaucracy में reshuffle किया गया है।
Apr 20 2022 10:05AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिस बात के संकेत पहले ही दे दिए थे, आखिरकार वो पल आ ही गया नौकरशाही में बड़े बदलाव किए गए हैं।

reshuffle in bureaucracy of uttarakhand

कुछ दिनों पहले पत्नी की वजह से विवादों में रहे स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडेय से स्वास्थ्य विभाग वापस लिया गया है। उन्हें सचिव औद्योगिक विकास, खनन व आयुष एवं आयुष शिक्षा का जिम्मा दिया गया है।
आइपीएस अभिनव कुमार को विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
वरिष्ठ आइएएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और गृह तथा कारागार के अहम दायित्व दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को ग्राम्य विकास एवं कृषि उत्पादन आयुक्त पद से अवमुक्त किया गया है। उन्हें अवस्थापना विकास आयुक्त एवं अध्यक्ष परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव मुख्यमंत्री समेत ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, श्रम, वित्त, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का जिम्मा दिया गया है। उनसे पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध एवं दुग्ध विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, खनन, विद्यालयी शिक्षा का पदभार वापस लिया गया है।
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से गृह एवं कारागार विभाग वापस लिया गया है। उन्हें वन, पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन का दायित्व सौंपा गया है।
अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें ग्राम्य विकास, राजस्व, शहरी विकास, आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा कृषि उत्पादन आयुक्त का जिम्मा दिया गया है।
प्रमुख सचिव एल फैनई से प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण का जिम्मा वापस लिया गया है। उन्हें आयुक्त समाज कल्याण का पदभार दिया गया है।
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली से शहरी विकास, आवास व मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का पदभार वापस लिया गया है। उन्हें सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्रिपरिषद, कृषि एवं कृषक कल्याण व उच्च शिक्षा का पदभार सौंपा गया है।
सचिव राधिका झा को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का जिम्मा दिया गया है।
सचिव नितेश झा से तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस लेकर ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण निर्माण वापस लेकर उन्हें ग्राम्य विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले और आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी से कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिव परिवहन का पदभार दिया गया है।
सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का पदभार वापस लेकर सचिव पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध एवं दुग्ध विकास, सहकारिता, निदेशक दुग्ध विकास तथा निदेशक महिला डेयरी की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव सौजन्या को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है।
डा. रंजीत सिन्हा से परिवहन एवं पुनर्गठन वापस लिया गया है। उन्हें आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव रविनाथ रमन से राजस्व, आबकारी एवं वन वापस लेकर विद्यालयी शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा का दायित्व दिया गया है।
सचिव चंद्रेश यादव से आयुष एवं आयुष शिक्षा व श्रम वापस लेकर पुनर्गठन तथा संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव हरि चंद्र सेमवाल को आबकारी एवं आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।
प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी से उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण का जिम्मा वापस लेकर सैनिक कल्याण तथा राजस्व का जिम्मा सौंपा गया है।
सचिव विजय कुमार यादव से वन एवं पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन का जिम्मा वापस लिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home