image: Radha of Mussoorie won gold medal in 1500m race Khelo India Games

उत्तराखंड: मसूरी की राधा को बधाई, नेशनल लेवल पर 1500 मीटर रेस में जीता गोल्ड मेडल

Mussoorie की Radha singh ने Khelo India Games की 1500m race में gold medal जीता है। बधाई दें
May 3 2022 5:12PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

प्रदेश के लिए एक गर्व से भर देने वाली खबर खेलों के क्षेत्र से आई है।

Radha of Mussoorie won gold medal

बेंगलुरू में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उत्तराखंड की राधा सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है। 23 वर्षीय राधा सिंह महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एक्सीलेंसी विंग की खिलाड़ी हैं। उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। राधा ने यह दौड़ चार मिनट 31 सेकेंड में पूरी की और शानदार प्रदर्शन के दम पर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहीं। राधा सिंह का परिवार मसूरी में रहता है। बिटिया की शानदार सफलता से परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। मसूरी सेंट लॉरेंस स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ स्कूल के कोच सैमुअल चंद्रा ने भी राधा की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। आज हम राधा की सफलता देख रहे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

कोच सैमुअल चंद्रा ने बताया कि राधा एक माली की बिटिया हैं। जिसने विपरीत परिस्थितियों में दिन-रात मेहनत कर अपने खेल में सुधार किया और आज उन्होंने मसूरी के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी राधा राष्ट्रीय स्तर पर दो मेडल जीत चुकी है। बता दें कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बेंगलुरू में 24 अप्रैल से शुरू हुए। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की राधा सिंह ने भी हिस्सा लिया। खेलों के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए राधा ने मैंगलोर यूनिवर्सिटी में बीपीएड में प्रवेश लिया और कोर्स के साथ दौड़ की तैयारी भी करती रहीं। प्रशिक्षक अनूप बिष्ट ने बताया कि 1500 मीटर दौड़ में राधा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमाचल की सुनीता ने द्वितीय और मणिपुर की हुईदरोम देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। होनहार बेटी की सफलता से राधा के पिता मंगल सिंह और माता अनीता देवी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बेटी की उपलब्धि ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home