image: 9 year old Anam hit by bike in Nainital Ramnagar

उत्तराखंड: गम में बदली ईद की खुशियां, 9 साल की बिटिया अनम की भीषण हादसे में मौत

Nainital के Ramnagar में हुए दर्दनाक हादसे में 9 years की Anam की मौत हो गई। अनम को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी थी।
May 3 2022 9:41PM, Writer:कोमल नेगी

नैनीताल में एक परिवार के लिए ईद की खुशियां मातम में बदल गईं।

bike hit 9 year old Anam in Ramnagar

यहां 9 साल की बच्ची को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की जान चली गई। घटना के वक्त बच्ची ईद के मौके पर अपनी सहेलियों संग घूमने निकली थी, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना रामनगर की है। यहां मोहल्ला गुलरघट्टी में मोहम्मद सिकंदर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 9 साल की बेटी अनम अपने परिवार और मोहल्ले की सहेलियों के साथ घूमने के लिए बैराज की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के समीप सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनम छिटक कर सड़क पर जा गिरी। उधर दुर्घटना के बाद बाइक सवार और उसके साथी मौके से फरार हो गए।

खून से लतपथ बच्ची को लोग संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक अनम की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर मृतक बच्ची की सहेलियों से पूछताछ कर घटना को लेकर बयान दर्ज किए। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि आरोपियों का सुराग लग सके। बता दें कि क्षेत्र में ईद पर नाबालिग बच्चे खुलेआम बाइक लेकर घूम रहे हैं। ट्रिपल राइडिंग और रफ्तार का जुनून बेगुनाहों की जान पर भारी पड़ रहा है। लोगों ने इसे लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाने और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home