उत्तराखंड: स्कूटी के पीछे दौड़े आवारा कुत्ते, हुआ भीषण हादसा..पति-पत्नी की हालत गंभीर
आवारा कुत्तों ने स्कूटी के पीछे दौड़ लगा दी। बचने की कोशिश में स्कूटी रपट गई। जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
May 12 2022 1:06PM, Writer:कोमल नेगी
पिथौरागढ़ में जंगली जानवरों के साथ ही आवारा कुत्ते भी दहशत का सबब बने हुए हैं।
Scooty accident due to stray dogs in Pithoragarh
मंगलवार को कुत्तों के झुंड ने स्कूटी सवार दंपती पर हमला कर दिया। बचने की कोशिश में स्कूटी सड़क पर रपट गई। हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह छह बजे की है। सब्जी उत्पादक नंदा वल्लभ पुनेड़ा अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से जा रहे थे। तभी चिमस्यानौला में आवारा कुत्तों ने स्कूटी के पीछे दौड़ लगा दी। बचने की कोशिश में स्कूटी रपट गई। हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय निवासियों ने अस्पताल पहुंचाया। पति की हालत गंभीर बनी हुई है। शहर में मंगलवार को आवारा कुत्तों ने एक बच्ची समेत 6 लोगों को काट लिया। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सभी को रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। आगे पढ़िए
पिथौरागढ़ में आवारा कुत्तों की समस्या किस कदर गंभीर हो गई है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां हर महीने 200 से ज्यादा लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। हाल ये है कि लोगों को आवारा कुत्तों को भगाने के लिए हर वक्त डंडा साथ में रखकर चलना पड़ता है। आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पिछले साल जिला मुख्यालय में एनीमल बर्थ कंट्रोल यूनिट स्थापित कराने की पहल की थी, लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ सकी। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी भट्ट के अनुसार अस्पताल में हर रोज 10 लोगों को रैबीज के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश लोग आवारा कुत्तों के हमले का शिकार होते हैं।