उत्तराखंड में एक और आपदा का सिग्नल? अलर्ट मोड पर पुलिस
उत्तराखंड में एक और आपदा की आहट, ग्लेशियर पिघलने से Alaknanda river का water level rise हो रहा है। पुलिस ने लोगों को नदी से दूर रहने की दी चेतावनी
May 17 2022 12:04PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में तेजी से तापमान बढ़ रहा है जिस वजह से अलकनंदा नदी का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है।
rise in water level of Alaknanda river
दरअसल गर्मी बढ़ने के साथ एक ग्लेशियर भी पिघल रहे हैं और चमोली जिले में ग्लेशियर पिघलने से अलकनंदा नदी का स्तर एकाएक बढ़ गया है और पुलिस ने अलर्ट मोड पर आते ही लोगों को घाट से हटा दिया है। दरअसल बीते सोमवार को ही नदी का जलस्तर अचानक से ही बढ़ गया। अलकनंदा के जलागम क्षेत्र के ग्लेशियरों के पिघलने से नदी के स्तर में अचानक ही बढ़ोतरी देखने को मिली। स्थिति को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई। लाउडस्पीकर के जरिए पुलिस ने लोगों को नदी के पास नहीं जाने की अपील की। अलर्ट जारी कर लोगों को घाटों से हटाया गया ताकि कोई अनहोनी ना हो। बीते सोमवार के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम नदी के किनारों पर खड़ी कर दी गई है। मिली गई जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम को अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक ही बढ़ गया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से नदी के घाटों पर एसडीआरएफ की तैनाती बढ़ा दी है। साथ ही लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी के नजदीक नहीं जाने की अपील की जा रही है।