image: Uttarakhand Weather News 20 May update

आज उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवा और आंधी से रहें सावधान

शुक्रवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो सकती है। पढ़िए Uttarakhand Weather News
May 20 2022 2:24PM, Writer:कोमल नेगी

पर्वतीय क्षेत्रों में खराब मौसम चारधाम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

Uttarakhand Weather News 20 May

आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है। अगले 24 घंटों की बात करें तो शुक्रवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है। चारधाम यात्रा जिलों में बारिश की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। हेमकुंड साहिब की यात्रा पर भी खराब मौसम का असर पड़ सकता है। 21 मई को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आगे पढ़िए

22 और 23 मई को भी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया था, लेकिन गुरुवार को तेज धूप और गर्मी ने लोगों को खूब सताया। मैदान से लेकर पहाड़ तक चटख धूप खिलने से पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, कोटद्वार, ऊधमसिंहनगर और हल्द्वानी आदि मैदानी इलाकों में तेज धूप के चलते तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आज मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। जबकि पांच पहाड़ी जिलों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम की तमाम जानकारियों के लिए Uttarakhand Weather News पढ़ते रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home