देहरादून में बैठे लोगों को आया मैसेज- आपको अभी अभी चमोली में वैक्सीन लग गई
उत्तराखंड में वैक्सीनशन का अजब गजब खेल, देहरादून में लोगों को चमोली में वैक्सीन लगने के आ रहे मैसेज
May 23 2022 2:01PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी लापरवाही हो रही है। आजकल वैक्सीनेशन को लेकर मिल रहे फेक मैसेज चर्चा में हैं।
Fake message of vaccination in Uttarakhand
उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य विभाग यह भले ही दावा करे कि वैक्सीन को लेकर लोगों को कोई दिक्कत नहीं, लेकिन असल में प्रदेश में कुछ और ही चल रहा है। देहरादून में रहने वाले लोगों को मैसेज आ रहा है कि उनको चमोली में वैक्सीन लग चुकी है। अलग अलग ज़िलों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि लोगों को वैक्सीन नहीं लगी और दूसरे ज़िले से उनके वैक्सीनेटेड होने का मैसेज मिल रहा है। ऐसे में अगर आप देहरादून या किसी और जिले में हैं और आपको किसी अन्य जिले से वैक्सीनेटेड होने का मैसेज मिले तो हैरान मत होइए। इन दिनों प्रदेश में अलग अलग जगह पर लोगों को इसी तरह वैक्सीनेटेड होने के मैसेज मिल रहे हैं, जो परेशानी खड़ी कर रहे हैं। वहीं इसपर स्टेट नोडल अधिकारी डॉक्टर कुलदीप मर्तोलिया ने कहा कि पोर्टल में दिक्कत या फोन नम्बर गलत नोट होने की वजह से ऐसा हो सकता है। कई बार पोर्टल में भी दिक्कत आ जाती है और मैसेज गलत चले जाते हैं।