image: Helicopter service from Srinagar Garhwal to Dehradun 6 days a week

खुशखबरी: श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए हफ्ते में 6 दिन हेली सर्विस..जानिए किराया और टाइमिंग

Srinagar Garhwal से अब आप Dehradun के लिए सप्ताह में 6 दिन Helicopter service से सफर कर सकते हैं। पढ़िए पूरी डिटेल
Jun 2 2022 3:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अगर आप श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर से सफर करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है

Srinagar Garhwal to Dehradun Helicopter service

श्रीनगर गढ़वाल से अब आप देहरादून के लिए सप्ताह में 6 दिन हेलीकॉप्टर से सफर कर सकते हैं। इससे पहले श्रीनगर से देहरादून के लिए हफ्ते में 3 दिन ही हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध थी। अब स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की ओर से पहल की गई है। इसके बाद पवन हंस कंपनी द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा को सप्ताह में 6 दिन कर दिया गया है। श्रीनगर हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर सर्विस प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया है कि रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन पवनहंस की हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। आगे पढ़िए

Srinagar Dehradun Helicopter Timings

सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हेलीकॉप्टर सेवा टिहरी से होकर देहरादून तक जाएगी। मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को श्रीनगर से डायरेक्ट देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध होगी। श्रीनगर से सीधे देहरादून के लिए हेली सेवा का समय दोपहर 12 बजे होगा।

Srinagar Dehradun Helicopter Service fare

यहां आपको ये भी बता दें कि श्रीनगर से सीधे देहरादून का किराया 3965 प्रति व्यक्ति है। श्रीनगर से वाया टिहरी देहरादून का किराया 3776 प्रति व्यक्ति है। श्रीनगर से वाया टिहरी होते हुए देहरादून का समय दोपहर के 1:30 बजे का है। कुल मिलाकर Srinagar Garhwal से अब आप Dehradun के लिए सप्ताह में 6 दिन Helicopter service से सफर कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home