image: Anganwadi worker Vandana Scooty hadsa in Haridwar

उत्तराखंड से दुखद खबर: स्कूटी से मायके जा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वंदना, भीषण हादसे में मौत

हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। वह ससुराल से अपने मायके जा रही थी।
Jun 7 2022 2:59PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के हरिद्वार से बेहद बुरी खबर सामने आ रही है।

Anganwadi worker Vandana Scooty hadsa Haridwar

हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। बता दें कि मृतक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी और वह ससुराल से अपने मायके जा रही थी। मृतका की पहचान वंदना के रूप में हुई है। वंदना शादी से पहले अपने मायके बहादुरपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रही थी। बीते रविवार को वंदना अपने पति नितिन के साथ में स्कूटी से ससुराल से अपने मायके बहादुरपुर जा रही थी कि तभी सुल्तानपुर के निकट ही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और वंदना का सिर सीधा सड़क पर जा लगा जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। नन-फानन में उसको उपचार के लिए सुल्तानपुर में चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना किसी को पुलिस ने दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी। जब परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया तो पुलिस ने स्वजनों को समझाया लेकिन वे पोस्टमार्टम ना कराने की जिद पर अड़ गए। उसके बाद कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से बिना पोस्टमार्टम के शव को स्वजनों के सुपुर्द करने की मांग की और जिलाधिकारी ने मृतका के शव को बिना पोस्टमार्टम के स्वजनों के सुपुर्द करने की अनुमति दे दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home