उत्तराखंड: भयानक था मंजर, पेड़ों पर लटके थे शव, हर तरफ चीख-पुकार..लोगों ने बताई आंखों देखी
तीर्थयात्रियों से भरी बस रविवार शाम पौने सात बजे 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई
Jun 7 2022 4:51PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
बीते दिन उत्तरकाशी से आई खबर ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए।
Bus Accident Yamunotri
मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस रविवार शाम पौने सात बजे 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से 23 तीर्थयात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। बस में चालक और परिचालक समेत मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के गांव जखला निवासी 28 तीर्थयात्री सवार थे। हादसा यमुनोत्री हाईवे पर डामटा से करीब 5 किमी दूर रिखाऊं खड्ड क्षेत्र में हुआ। बस हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए चली थी। दुर्घटना की सूचना पर बड़कोट और पुरोला पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। 200 मीटर गहरी खाई व अंधेरा होने से शवों को सड़क तक लाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं हादसा इतना भयावह था कि बस के भी परखच्चे उड़ गए।
इस पूरे हादसे के वक्त यमुनोत्री हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के पास जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत मौजूद थे और इस पूरी घटना के वे प्रत्यक्षदर्शी हैं। उन्होंने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर था। यात्रियों के शव पेड़ों से लटक रहे थे। किसी का हाथ गायब था तो किसी का पैर। आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लेने वाले हाकम किसी तरह खाई में उतरे। उन्होंने तत्काल रूप से डीएम, एसपी और सीओ को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद हाकम सिंह अपने कुछ साथियों के साथ खाई में उतरे जहां पेड़ों पर लोगों के शव लटक रहे थे। उन्होंने मदद के लिए आवाज़ लगाई। चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी। उन्होंने दुर्घटना के फोटो जारी किए, तब जाकर घटना की जानकारी मिल सकी। उन्होंने बताया कि वह बीते रविवार को देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चले थे। हादसे का शिकार होने वाली बस उनके आगे आगे चल रही थी। वह बस से आगे निकलना चाहते थे लेकिन लगातार गाड़ियों के आने के चलते वे आगे नहीं निकल पाए। इसी बीच आगे चल रही बस में ऐसा लगा कि जैसे या तो उसका स्टेयरिंग फेल हो गया है या फिर ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और वह सीधा 200 मीटर खाई के अंदर जा गिरी। इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीएम नरेंद्र सिंह मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।