image: Bus brakes fail in Janki Chatti Yamunotri

यमुनोत्री में एक बार फिर बस के ब्रेक फेल: मची चीख-पुकार, बाल-बाल बची 28 लोगों की जान

जानकी चट्टी में तीर्थयात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस बेकाबू हो गई। आगे पढ़िए पूरी खबर
Jun 7 2022 6:35PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

चारधाम यात्रा के दौरान जगह-जगह से सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं।

Bus brakes fail in Janki Chatti Yamunotri

रविवार को उत्तरकाशी के डामटा में हुए बस हादसे में 26 लोगों की जान चली गई। सोमवार को भी यहां जानकी चट्टी के पास एक बड़ा हादसा होने वाला था। जानकी चट्टी में तीर्थयात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस बेकाबू हो गई। हादसे की आशंका से बस में सवार लोगों का कलेजा कांप उठा। बस के भीतर चीख-पुकार मच गई। हालांकि चालक द्वारा किसी तरह बस पर काबू पा लिया गया। इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक जानकी चट्टी के पास पार्किंग में सोमवार की दोपहर एक बस के ब्रेक फेल हो गए। आगे पढ़िए

घटना के वक्त बस में 28 तीर्थ यात्री सवार थे। बस के बेकाबू होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बेकाबू बस एक ढाबे और पार्किंग में खड़ी तीन कारों से टकरा गई। दो घोड़े भी बस की चपेट में आए, जिसमें से एक घोड़े की मौत हो गई। दूसरे घोड़े के दो पांव फ्रैक्चर हो गए। इस तरह आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयावह था, हालांकि बाद में किसी तरह बस को रोक लिया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन वो अब भी बेहद डरे हुए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तरकाशी जिले से लगातार सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। यहां रविवार को यमुनोत्री हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के समीप हुई बस दुर्घटना में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home